Virender Sehwag बोले, T Natarajan को नहीं था Team India की तरफ से खेलने का यकीन


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के टी नटराजन (T Natarajan) मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चमत्कारिक रूप से उभर कर सामने आए हैं. अब वो भारत के यॉर्कर किंग (Yorker King) के नाम से जाने जाने लगे हैं. उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज में खेलने का मौका मिला जिसे नटराजन ने बखूबी भुनाया. टी-20 सीरीज के पहले दोनों मैचों को मिलाकर नटराजन ने 5 विकेट हासिल किए हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) भारत में ही आयोजित किया जाएगा. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस टूर्नामेंट के लिए टी नटराजन (T Natarajan) का नाम सुझाया है. सहवाग के मुताबिक नटराजन के शामिल होने से टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को मजबूती मिलेगी.

सहवाग बोले, ‘अगर टी नटराजन टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ खेलेंगे तो भारतीय बॉलिंग लाइन-अप काफी मजबूत हो जाएगी. टी-20 फॉर्मेट कुछ इस तरह का है जिसमें जो गेंदबाज आज कम रन लुटा रहा है, तो कल उनकी गेंद की धुनाई भी होगी.’

सहवाग ने आगे कहा, ‘हालांकि उनका (नटराजन) गेंद फैंकने का तरीका बेहद शानदार है, भले ही वो यॉर्कर हो, धीमी गेंद या फिर लेंथ बॉल. बुमराह के पास भी ऐसी ही काबिलियत है. उन्हें इस टूर के बाद ये अहसास होगा कि ये दौरा उनके करियर में क्या बदलाव लेकर आया है. हर कोई उनसे सीखना चाहेगा और उनकी तरह बनना चाहेगा.’

वीरेंद्र सहवाग ने टी नटराजन के बारे में बड़ा खुलासा किया है कि, ‘उन्होंने (नटराजन) कभी मुझे बताया था कि उनका सपना है कि वो भारत के लिए खेलें, लेकिन उन्हें खुद इस बात का यकीन नहीं था कि वो कभी आईपीएल (IPL) या टीम इंडिया में खेल सकते हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!