April 15, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन 16 को
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा, सेवा भारती, शक्ति फाउंडेशन, टीम मानवता व जय राम सेवा धर्म संस्थान एवं दीनबंधु फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे विशाल भंडारे (प्रसाद) वितरण का कार्य म रखा गया है। ला.साथियो से आपेक्षित है की समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये। इस कार्यक्रम मे ला.डॉ. लव श्रीवास्तव जी के द्वारा आने वाले सभी ला. साथियो को की -रिंग (गदा) के माध्यम से सम्मानित करेंगे।