May 8, 2021
विश्वाधारंम संस्था ने की छात्र की मदद

विगत दिनों रतनपुर के समीप लालपुर नामक गांव में एक गरीब परिवार के छत को तोड़कर वहां रखे आर्थिक नगद राशि दाल चावल सब्जी और कुछ PSC की पुस्तकों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया ।आपको बता दें कि यह जो परिवार था वह इस वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक तंगी का मार सह रहा था ।और उनके साथ हुई यह घटना उनके लिए दोहरी मार के रूप में आ गई। जिनके पास दो वक्त की रोटी नहीं यदि उनके घर से नगद राशि का चोरी हो जाना निश्चय ही उनके घर में आर्थिक तंगी का पहाड़ टूटने समान है। हमारी संस्था की पूरी टीम तत्काल संज्ञान लेते उनके निवास पहुंच इस पूरी घटना की तहकीकात की तो पाया कि बालक वहां रहकर पीएससी की तैयारी भी करता है ,और परिवार को घर के कार्यों में मदद करता है। तेज हवा चलने के कारण वह उसी दिन रात्रि में गांव की बस्ती में जो उनका मूल घर है वहां वह चला गया और यह घर सूना हो गया, मौका पाते हुए चोरों ने धावा बोलकर सभी राशियां और उनके सामान चोरी कर ले गए, उनकी इस व्यथा को देखते हुवे समाजिक संस्था विश्वाधारं म के द्वारा तत्काल उन्हें सहयोग प्रदान करते हुए सेड निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग राशि एवं उनके लिए राशन औऱ पीएससी के पुस्तक हेतु सहयोग का आश्वासन दिया गया, संस्था प्रमुख चंद्रकांत साहू ने बताया की उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग का यथा संभव आर्थिक मदद करना, इस पूरे सेवा कार्यो में संस्था प्रमुख सौम्य रंजीता, त्रिवेणी साहू एवं जितेंद्र साहू शामिल रहे।

