विश्वाधारंम की चुन्नी मौर्य बेजुबानों को करा रही है भोजन


बिलासपुर. एक तो भीषण गर्मी ऊपर से खाने की समस्या,ऐसे में शहर की चुन्नी मौर्य द्वारा कालोनी के लावारिस कुत्तों, गायों को रोज भोजन दिया जा रहा है। और ये सेवा अनवरत जारी रहेगी,क्योंकि मानवता के नाते हमारा भी फर्ज है, कि जो कुत्ते हमारे लिए चौकीदार का काम करते थे,और जिस गाय के दूध से हम सभी अच्छी अच्छी मिठाइयां खाते थे ।वे आज के हालात में असहाय हो गई हैं, और जब हम किसी कार्य की शुरुआत स्वयं करते हैं, तभी किसी को साथ लेकर चलने कह सकते हैं, मैं चुन्नी मौर्य आपसे अपील करती हूं,की कोरोना काल मे पशु पक्छियों की हालत बहोत दयनीय है।मूक पशु पक्षी दाना पानी के लिए तरस रहे हैं, उनकी मदद कीजिए,मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सभी के घरों में सब्जियों के छिलके, फलों के छिलके, और बहोत सारी ऐसी खाने की वस्तुएं होती होंगी,जिन्हें हम फेंक देते हैं, तो कृपया करके उनका संचय कर ,उन्हें अपनी ही कालोनी के गाय या कुत्तों को खिलाइए,जब हम किसी की जरूरत का माध्यम बनते हैं, तो यकीन मानिए बहोत सुकून मिलता है, आप कल्पना भी नही कर सकते कि ,आपका ये छोटा सा प्रयास कितने अनगिनत जानवरो को जीवनदान देगा।देश मे ऐसे ही गौ सेवको की जरूरत है,मेरा सभी से आह्वान है कि लोग ऐसे मूक जानवरों की सेवा के लिए आगे आएं,इस कार्य मे संस्था के संस्थापक चन्द्रकान्त साहू ,रंजीता दास, लता गुप्ता,जितेन्द्र साहू,रोशन साहू,रूपेश शुक्ला, रोशन ठाकुर ,त्रिवेणी साहू ,डुग्गु का सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!