इतने कम कीमत में VIVO ने बेहतरीन मोबाइल लॉन्च कर दिया, लोग हो रहे उत्सुक
नई दिल्ली. ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने शुक्रवार को एक नए 5जी स्मार्टफोन वाई21 (Y21) को लॉन्च किया, जो अब ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर 15,490 रुपये में उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन 4GB + 128GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपैंडेबल) के साथ आता है. इसका 4+64GB वैरिएंट भी जल्द ही उपलब्ध होगा.
इस सेगमेंट में सबसे पतला स्मार्टफोन
Vivo इंडिया के डायरेक्टर-ब्रांड स्ट्रेटेजी निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, अपने ट्रेंडी डिजाइन और नई सुविधाओं के साथ Y21 हमारे Y सीरीज पोर्टफोलियो की तारीफ करेगा. Y21 के लॉन्च के साथ ही, यह इस सेगमेंट में सबसे पतला 5000 एमएएच स्मार्टफोन बन गया है. इसे भारत में हमारे युवा जेनरेशन के उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक ऐसा ऑल-राउंडर स्मार्टफोन चाहते हैं, जो उनकी तेज-तर्रार जीवनशैली की जरूरत को पूरा करता हो.
18W फास्ट चार्ज के साथ 5000Mah बैटरी
स्मार्टफोन में 6.51 इंच का HD+ हेलो फुल व्यू डिस्प्ले है, जो इमर्सिव व्यूइंग (Immersive Viewing) अनुभव के लिए इन-सेल तकनीक के साथ है. यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्ज की क्षमता के साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी प्रदान करता है. डिवाइस में 13मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2मेगा पिक्सल का सुपर मैक्रो कैमरा है. यह पर्सनलाइज्ड पोट्र्रेट मोड, सुपर एचडीआर, फेस ब्यूटी, फिल्टर्स और बोकेह सहित कई प्रकार की विशेषताओं से लैस है, जो एक सुखद फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है. इस डिवाइस में आगे की तरफ एआई (AI) ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ 8मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
Y21 करेगा बिजली की बचत
Y21 को मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर, 128GB रोम की मेमोरी क्षमता और Android 11 पर आधारित फनटच OS 11.1 के साथ बनाया गया है. Multi Turbo 5.0 लंबे समय तक उपयोग के बाद भी डेटा कनेक्शन, सिस्टम प्रोसेसर की गति और बिजली की बचत के प्रदर्शन को एक नए स्तर पर बढ़ाता है. नया Vivo Y21 दो चमकदार रंगों में उपलब्ध है – मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो. यह मोबाइल Vivo E-Store, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा.