Vladimir Putin की करीबी बैले डांसर Maria Shuvalova जीती हैं आलिशान लाइफ, हर दिन कमाती हैं 75 लाख रुपये


मॉस्को. रूस (Russia) के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर अपने करीबियों पर पैसा लुटाने का एक और आरोप लगा है. पुतिन के खास दोस्त की बैले डांसर बेटी की कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद विपक्ष ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. 22 साल की मारिया शुवालोवा (Maria Shuvalova) हर दिन 75 लाख रुपये कमा रहीं हैं. उन्हें यह पैसा ‘कैपिटल असेट मैनेजमेंट’ में भूमिका निभाने के लिए दिया जाता है.

इसलिए हो रही पैसों की बारिश
ऑनलाइन न्यूज साइट बाजा (BAZA) की रिपोर्ट के मुताबिक, व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के दोस्त की बेटी की कमाई के आंकड़े वर्ष 2018 में लीक हुए टैक्‍स रिकॉर्ड पर आधारित हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मारिया रूस में सबसे धनी बैले डांसर होने का दावा कर सकती हैं. मारिया इगोर शुवालोव (Igor Shuvalov) की बेटी हैं जो रूस के राज्‍य विकास निगम के मुखिया हैं और 2018 में वह उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. माना जाता है कि पुतिन के बेहद करीब होने की वजह से ही शुवालोव की बेटी पर पैसों की बारिश हो रही है.

कई Countries घूम चुकी हैं
मारिया शुवालोवा (Maria Shuvalova) बैले डांसर हैं और पिछले दो साल में वह साइप्रस और इटली सहित दुनियाभर के कई देशों में परफॉरमेंस दे चुकी हैं. इस महीने ही वह अपने परिवार के साथ दुबई में घूमती नजर आई थीं. ‘बाजा’ का कहना है कि मारिया की आय की जानकारी फेडरल टैक्‍स सर्विस के डेटा तक अपनी पहुंच रखने वाले एक व्यक्ति ने दी है, इसलिए सूचना की विश्‍वसनीयता पर संदेह का कोई सवाल ही नहीं है.

Company के रिकॉर्ड में नहीं जिक्र
पुतिन के करीबी लोगों के ताजा टैक्‍स लीक के बाद ‘बाजा’ की जांच में पाया गया है कि मारिया शुवालोवा को यह पैसा कैपिटल एसेट मैनेजमेंट की ओर से किया गया है, जो सर्गेई कोटलयारेंको से जुड़ी कंपनी है. कहा जाता है कि सर्गेई मारिया के पिता के वकील हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी 600 लोगों और 19 कानूनी संस्‍थाओं के एसेट का मैनेजमेंट करती है. दिलचस्प बात यह है कि इतना पैसा पाने के बाद भी कंपनी के रिकॉर्ड में कहीं भी कर्मचारी के तौर पर मारिया का जिक्र नहीं है. मारिया ने पिछले एक साल में करीब दो अरब रुपये की कमाई की है.

Maria में ऐसा क्या गुण है?

उधर, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल रूस की डिप्टी जनरल डायरेक्‍टर इल्‍या शुमानोव (Ilya Shumanov) ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह कल्‍पना करना कठिन है कि किस गुण की वजह से उन्‍हें इतना पैसा दिया जा रहा है’. मारिया ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अपनी सोशल मीडिया सेटिंग को बदल दिया है ताकि कोई कॉमेंट न कर सके. गौरतलब है कि इससे पहले विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी ने व्लादिमीर पुतिन की प्राइवेट लाइफ लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि पुतिन का काला सागर तट पर 100 अरब रुपये का महल है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!