Vodafone-Idea के 3 धांसू प्लान्स! कम दाम में मिल रहा 18GB Data और Free Calling
नई दिल्ली. 2020 के आखिरी महीने में भी टेलीकॉम कंपनियों ने ऑफर देना कम नहीं किया है. इस बार नया ऑफर वोडाफोन-आईडिया (Vodafone- Idea) की तरफ से आया है. कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए तीन धमाकेदार प्रीपेड रिचार्ज ऑफर (3 recaharge Prepaid plans) कर रही है. आइए जानते हैं क्या है इन प्लान्स में खास
Vodafone- Idea का 129 रुपये वाला प्लान्स
अगर आप Vodafone- Idea के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके मतलब की है. Vodafone- Idea के पास 129 रुपये वाला एक बेस्ट रिचार्ज पैक है. इसमें आपको रोजाना 2जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.
वोडाफोन का 148 रुपये वाला प्लान
Vodafone- Idea के सबसे धांसू प्लान में से एक है 148 रुपये वाला रिचार्ज प्लान. इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है. कंपनी इतने कम दाम के रिचार्ज में भी रोजाना 1जीबी डेटा दे रही है. कुल मिलाकर इस प्लान में यूजर्स को 18GB डेटा दिया जाता है. अन्य प्लान्स की तरह ही इस प्लान में भी कंपनी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग *Unlimited Calling) की सुविधा देती है.
149 रुपये का सस्ता प्लान
Vodafone- Idea का ये वाला प्लान पहले वाले प्लान से मात्र 1 रुपये महंगा है. लेकिन इस फायदे कहीं ज्यादात है. मसलन, आपको 148 रुपये वाले प्लान में मात्र 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. लेकिन 149 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसके अलावा रोजाना 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है. प्लान की एक और खास बात है कि इसमें Vi Movies & TV ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है.