Vodafone-Idea का धमाका, कम कीमत वाले Plan में Free मिलेगा 2GB इंटरनेट, जानिए बाकी Benefits


नई दिल्ली. Vodafone Idea अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए कई चीजें कर रही है. कंपनी ने हाल ही में कम कीमत वाले प्लान लॉन्च किए हैं. अब कंपनी ने मौजूदा ग्राहकों को तोहफा दिया है. कम कीमत वाले प्लान में कंपनी 2 जीबी डाटा फ्री दे रही है. इस प्लान में ज्यादा इंटरनेट के अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. इस ऑफर ने लोगों को खुश कर दिया है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…

Vodafone Idea के 219 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा फ्री

Vodafone Idea के 219 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा फ्री में दिया जा रहा है. लेकिन फ्री डाटा आपको तभी मिलेगा, जब आप कंपनी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप से रिचार्ज करेंगे. अगर आप थर्ड पार्टी एप्स जैसे पेटीएम या फिर गूगल पे के जरिए करेंगे तो 2 जीबी फ्री डाटा नहीं मिलेगा. Vi ने वेबसाइट पर इसे एप/वेब एक्सक्लूसिव बताया है.

Vodafone Idea के 219 रुपये वाले प्लान के Benefits

Vi के 219 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में यूजर्स को रोज 1GB डाटा के साथ 2 जीबी फ्री डाटा दिया जा रहा है. यानी महीने में 30 जीबी डाटा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही Vi Movies & TV Basic का एक्सिस भी दिया जा रहा है.

Jio का 199 रुपये वाला प्लान

अगर वोडाफोन आईडिया के प्लान की तुलना जियो के प्लान से की जाए, तो जियो ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है. जियो के पास 199 रुपये वाला प्लान है. जिसमें यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है. यानी 28 दिन के लिए पूरा 42 जीबी डाटा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही Jio Apps का एक्सिस भी दिया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!