May 7, 2023
विश्व थैलासीमिया दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
बिलासपुर. विश्व थैलासीमिया दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 7 मई रविवार सुबह 10 से शाम 6 तक आई. एम. ए. भवन सी. एम. डी. चौंक के पास आयोजन किया गया है. यातायात सुरक्षा के मद्देनजर सभी रक्तदाताओं के लिए निःशुल्क हेलमेट अथवा निःशुल्क दो पहिया लर्निंग लाइसेंस की व्यवस्था की गई है !जिले के थैलासीमिया पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों का कार्यक्रम भी इसी में रखा गया है ! कार्यक्रम आयोजन जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी , शाहेदा फाउंडेशन , रोटरी क्लब ऑफ क्वीन , लायंस क्लब बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है ! आप सभी सम्मानीय पत्रकार बन्धुओं से निवेदन है कृपया दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक संजय मतलानी द्वारा दी गई !