July 3, 2022
ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवको ने मिट्टी बचाओ अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
बिलासपुर. ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के स्वयंसेवको ने स्थानीय स्वयं सेवकों के साथ बिलासपुर में मिट्टी बचाओ अभियान (Save soil movement) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में इस सत्र में स्वयंसेवकों ने बताया, कि जिस तेजी से मिट्टी की उर्वरता एवं मिट्टी में जैविक तत्वों की कमी हो रही है ।उससे मिट्टी रेत में बदल सकती है अथवा विलुप्त भी हो सकती हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हमारे किसानो की अनाज उगाने की क्षमता आने वाले 20 वर्षों मे 40% तक कम हो जाएगी और भोजन की कमी, कुपोषण एवं भूखमरी से दुनिया की पूरी आबादी प्रभावित होगी। उन्होंने आगे बताया कि इन दुष्परिणामों से बचने के लिए कैसे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकते है तथा इस आंदोलन का हिस्सा बन कर अपनी मिट्टी जो हमें भोजन, कपड़ा और जीने के लिए जरूरी सारी वस्तुएँ प्रदान करती है, को बचाने के लिए अपना योगदान हे सकते है। लोगों को इस समस्या के प्रति जागरूक करने के लिए ईशा फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यात्मिक गुरु सद्गुरू जग्गी वासुदेव जी ने लंदन से तमिलनाडु तक 27 देशों से होते हुए लगभग 30000 किलोमीटर का सफर अकेले मोटरसाइकिल से तय किया और इस दौरान लगभग 75 देशों एवं भारत के विभिन्न राज्यों के साथ एम.ओ. यू. साइन किया गया ।