जलसंचय के लिए आमगांव में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवकों ने बनाया बांध

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सेलू तहसील के आमगांव में चल रहे विशेष शिविर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान के तहत जल संचयन के लिए चेक-डैम का निर्माण किया। इस कार्य में आमगांव की सरपंच शालिनी वानखेडे, उप सरपंच सूरज गवली, सामाजिक कार्यकर्ता नंदू किशोर गावंडे एवं ग्राम के लोगों ने भी हिस्‍सा लिया। वर्धा जिले की उप जिलाधिकारी स्‍वाति सूर्यवंशी और वैद्यकीय जनजागृति मंच के अध्‍यक्ष डॉ. सचिन पावड़े ने चेक डैम के कार्य की सराहना करते हुए जल संरक्षण के लिए इसे आवश्‍यक बताया। डॉ. पावडे ने कहा कि एक-एक बूंद गिरने वाला पानी को आज से ही हमें बचाना चाहिए तथा अपने आसपास के लोगों को पानी बचाना क्यों जरूरी है उसके लिए जागरूक करना चाहिये। उप जिलाधिकारी स्वाती सूर्यवंशी ने जिला प्रशासन की ओर से जल संरक्षण और गावों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों ने गांव में विभिन्‍न योजनाओं को लेकर जागरूकता रैली निकाली। उन्‍होंने योग और प्राणायाम के सत्रों में सहभागिता कर शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति स्‍थानीय लोगों में स्‍वस्‍थ भारत का संदेश भी दिया। सात दिवसीय शिविर का समन्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर राष्‍ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर डॉ. गीता शाहू, डॉ. आमोद गुर्जर आदि सहित 60 से अधिक स्‍वयंसेवकों की उपस्थिति है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!