स्वीप कार्यक्रम से बढ़ रही मतदाता जागरूकता

महर्षि कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बिलासपुर. जिले में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं लोगो के बीच मतदान की जानकारी बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मंगला में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। महर्षि यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक गांव, नगर एवं क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान के प्रति यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ विजय गुरुडिक एवं संकायाध्यक्ष डॉ विकास माथुर ने इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ गरिमा ने किया।

मतदान की रखो पूरी जानकारी, सतर्कता से वोट देना ही है सबसे बड़ी समझदारी –
स्वीप के तहत शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साक्षरता सप्ताह के तहत महिला साक्षरता पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण और मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी द्वारा मतदान जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकंडा थाना प्रभारी श्री गुप्ता द्वारा मतदाता जागरूकता एवं साक्षरता विषय पर अपने विचार रखे गये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!