November 12, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता पर्ची का किया जा रहा वितरण, कांग्रेस ने की शिकायत

रायपुर. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के मतदाता पर्ची में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी के नाम से मतदाता पर्ची को संलग्न कर वितरण किये जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया।

शिकायत में कहा गया है कि वर्तमान समय में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता पर्ची जो मतदाताओं को दिया जाना है उक्त मतदाता पर्ची शासकीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सुनील सोनी के नाम के मतदाता पर्ची को भी संलग्न किया गया है, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
अतः निवेदन है कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता पर्ची जिसे शासकीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है। उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के फोटो और नाम वाले पर्ची को तत्काल हटाते हुये वितरण किया जाये और दोषी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध समुचित कानुनी कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये, उक्त कार्यवाही की सूचना हमें देने की कृपा करें। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, कु. शमीम रहमान, राम सोनकर, सादिक अली, इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, ज्ञानेश्वर यदु उपस्थित थे।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विद्युत पोल, रोड डिवाइडर, स्कूलों आदि शासकीय भवनों में भारतीय जनता पार्टी के बैनर और झंडे लगे होने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया।

शिकायत में कहा गया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसी स्थिति में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्युत पोल, रोड, डिवाइडर, स्कूलों आदि शासकीय भवनों में अवैधानिक रूप से भारतीय जनता पार्टी का बैनर  और झंडे लगे हुये है, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

अतः निवेदन है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्युत पोल, रोड डिवाइडर, स्कूलों आदि शासकीय भवनों में भारतीय जनता पार्टी का बैनर और झंडे को तत्काल हटाये जाने की कृपा की जाये और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। उक्त कार्यवाही की सूचना हमें देने की कृपा करें।

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, कु. शमीम रहमान, राम सोनकर, सादिक अली, इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, ज्ञानेश्वर यदु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सदर मंडल की बैठक में  पार्टी की विचारधारा घर घर तक पहुंचाने को बताया लक्ष्य  – अमर
Next post नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दक्षिण विधानसभा में किया जनसंपर्क
error: Content is protected !!