व्यापार विहार का तारामंडल पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा
बिलासपुर. साढ़े 5 करोड़ रुपये की लगात से व्यापार विहार में बन रहा देश का दूसरा थ्री डी तारामंडल का नाम वैज्ञानिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही तारामंडल में बनाए जा रहें गार्डन में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा राजेद्र नगर चौक के गार्डन का नाम पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के नाम पर रखा जाएगा। यह प्रस्ताव शुक्रवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक में पास किया गया। विकास भवन दृष्टि सभा कक्ष में महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभपति शेख नजीरुद्दीन , नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी शामिल थे जिसमें कुल 61 प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसमें सभी प्रस्ताव सदस्यों द्बारा परित कर दिया गया। इसमें मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा और परितवक्ता पेशन का प्रस्ताव परित किया गया। वार्ड क्रमांक 54 में गंधर्व समाज के भवन के पास किचन श्ोड और सीढ़ी बनाने का प्रस्ताव, जोन क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 5 में पौनी पसारी योजना के तहत श्ोड चबूतरा, शौचालय के निर्माण के लिए 3० लाख रूपए की स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 63 में 54 लाख रूपय की लागत से सीसीरोड़ बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। वार्ड क्रमांक 66 में देव नगर नाला से आनंद मार्ग स्कूल होते हुए गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के बाउड्रीवाल को छोड़ 1 करोड़ 6० लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य कराने का प्रस्ताव पास किया गया। वार्ड क्रमांक 66 बिलासा ताल के पीछे अधोसंरचना मद के 58 लाख रूपए की लगात से सीसीरोड़ का निर्माण कराने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जयसवाल, बजरंग बंजारे, भरत कश्यप, पुष्पेंद्र साहू, श्रीमती सुनिता नामदेव गोयल, श्रीमती संध्या तिवारी, मनीष गढ़ेवाल, परदेशी राज, वियज केशरवानी सभी जोन कमीशनर, चीफ इंजीनीयर सुधीर गुप्ता, अपर आयुक्त राकेश जयसवाल शामिल रहें।
विज्ञापन होर्डिंस बोर्ड की राशि 35 से बढ़ाकर 6० रूपए प्रतिवर्गफिट किया