इंतजार हुआ खत्म! अनुज के सामने हाथ जोड़ेगा वनराज, अनुपमा मनाएगी जश्न
नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में बीते दिनों जहां हर ओर बिखराव नजर आ रहा था वहीं अब शो में आने वाले एपिसोड में रिश्ते संभलते नजर आ रहे हैं. आज यानी बुधवार के एपिसोड में एक सीन ऐसा आने वाला है जिसका इंतजार हर एक अनुज-अनुपमा (Anuj-Anupama) यानी #MaAn के फैन को बेसब्री से था.
बा और बापूजी बने श्रीदेवी और ऋषि कपूर
आज आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि बा और बापूजी की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शुरुआज प्री वेडिंग फोटोशूट के जरिए होगी. इस फोटोशूट में बा और बापूजी दोनों फिल्म ‘चांदनी’ के श्रीदेवी और ऋषि कपूर के गेटअप में नजर आएंगे. अनुपमा के साथ पूरा परिवार खुशियां मनाएगा. अनुपमा, बा और बापूजी की नजर उतारने की बात कहेगी.
टूटे रिश्तों को संवारेगा ये सेलिब्रेशन
फोटोशूट के समय पर बा यानी लीला अपने भाई और बेटी-दामाद को याद करके रो पड़ेगी. वह कहेगी कि खुशियां अधूरी हैं जब तक डॉली, संजय और भाई मुझसे नाराज हैं. लेकिन इतने में ही दरवाजे पर संजय और डॉली आ जाएंगे. उनके साथ मामाजी भी ग्रैंड एंट्री के साथ सबके चेहरे पर स्माइल ले आएंगे.
खुद को अकेला महसूस करेगी काव्या
इस सबके बीच पूरा परिवार एक साथ खुश है लेकिन काव्या खुद को कटा-कटा महसूस करेगी. वह एक बार फिर अनुपमा को कोसेगी. वनराज उसे इग्नोर करेगा और इसका दोष वह मन ही मन अनुपमा को देगी. वह कहेगी कि उसके सब पा लेने के बाद भी अनुपमा ही क्यों खुश है?