November 22, 2024

जल्द जानना चाहते हैं अपना Cibil Score, Paytm पर फ्री में लगाएं पता, बेहद आसान है तरीका


नई दिल्ली. अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और इसके लिए आपको अपना सिबिल स्कोर (Cibil Score) जानने की जरूरत है. तो आपको ज्यादा घबराने या फिर बैंक जाकर ये पता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे फ्री में अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं.. बता दें कि Paytm यूजर्स को मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है. आइए आपको ये बताते हैं आप ये काम कितनी आसानी से कर सकते है.

करना होगा आपको ये काम
-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm App को ओपन कीजिए.
-इसके बाद माय पेटीएम में All Services पर क्लिक करना होगा.
-ऑल-सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद बायीं तरफ Loans & Credit Card लिखा नजर आएगा.
-जैसे ही आप लोन एंड क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, आपको फ्री क्रेडिट स्कोर विकल्प मिलेगा.
-इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.

-यदि आप पहली बार पेटीएम एप के जरिए अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर रहे हैं तो जानकारी डालने के बाद आपने रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा.
-OTP डालने के बाद आपका सामने आपका क्रेडिट (सिबिल) स्कोर आ जाएगा. क्रेडिट स्कोर के नीचे View Detailed Report, All Loan & Credit Card Accounts के अलावा स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में Tips To Improve your Credit Score का ऑप्शन नजर आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टप्पू कर रहा था मोना को भगाने की प्लानिंग, तभी कमरे में घुस गए बाबूजी और जेठा
Next post ये हैं Jio के रोजाना 3, 6 और 7, 8 रुपये के प्लान, इससे सस्ता कुछ भी नहीं
error: Content is protected !!