वार्ड क्रमांक 54 को 21.14 लाख की 5 सीसी रोड की मिली सौगात
बिलासपुर. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर को 21.14 लाख रुपए की पांच सीसी रोड की सौगात मिल गई है। महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने शुक्रवार को वहां के पांच स्थानों पर सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान मेयर श्री यादव ने जोन कमिश्नर को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए। जोन क्रमांक 7 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 के पांच मोहल्ले की चार सड़कें कच्ची हैं और एक सीसी रोड जर्जर हो गई है। गर्मी के सीजन में कच्ची सड़क से उड़ते धूल के गुबार से यहां के नागरिक परेशान रहते हैं तो बरसात के सीजन में कीचड़ के बीच से आवागमन करना पड़ता है। यहां के नागरिक सालों से इस समस्या से जूझते आ रहे हैं। वार्ड पार्षद रामप्रकाश ने नागरिकों को हो रही दिक्कतों से मेयर को अवगत कराया और पांच मोहल्लों में सीसी रोड स्वीकृत कराने की मांग की। नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेयर श्री यादव ने आयुक्त को प्रस्ताव भ्ोजा, जिस पर निगम आयुक्त ने अपनी मुहर लगा दी है। वार्ड क्रमांक 54 स्थित स्कूल चौक से गंधर्व मोहल्ला सीसी रोड रिपेयरिंग के लिए 2.80 लाख, गण्ोश चौक से कश्यप मोहल्ले तक सीसी रोड निर्माण के लिए 6.37 लाख, लक्ष्मी चौक से श्ौलेष देवांगन के घर तक के लिए 3.07 लाख, शिव मंदिर से मंगल साहू के घर तक के लिए 4.72 लाख और लक्ष्मी चौक से हुलास पानी टंकी तक सीसी रोड निर्माण के लिए 4.18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू, वार्ड के नागरिकों के अलावा जोन क्रमांक 7 के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।