वार्डवासियों ने महापौर और नगर निगम आयुक्त को बताई अपनी समस्या
बिलासपुर. वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखरआज़ाद नगर देवरीखुर्द के वार्डवासी एवं आज़ाद युवा संगठन के सदस्यों द्वारा वार्ड की मूलभूतआवश्यकताओं एवं समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग को लेकर बिलासपुर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी एवं महापौर रामशरण यादव से सौजन्य भेंट किया गया। वार्ड की मुख्य समस्याओं में जैसे-1, नहर किनारे बसे लगभग 60 -70 मकान एवं आबादी लगभग 1200 से अधिक किन्तु उक्त क्षेत्र के गरीब परिवार जो झुग्गी-झोपड़ी बनाकर विगत 35-40 वर्षो से निवासरत हैं, किन्तु उस क्षेत्र में आजतक बिजली पोल नहीं होने के कारण उन्हें अंधेरे में रहने को बाध्य होना पड़ रहा है या मजबूरन दूसर क्षेत्र से बांस- बल्ली लगाकर कनेक्सन लेने को बाध्य होना पड़ रहा है।अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा जूआ शराब, नशाखोरी, बहु-बेटियों के साथ छेड़-छाड़ गली-गलौच,छीटा-कशी आम सी बात हो चली हैं।
जिसके तहत बिजली पोल की मांग की गई। 2, उस क्षेत्र के गरीब परिवार के किसी भी घरों में शौचालय नहीं होने के कारण वह की माता एवं बहु-बेटियों को खुले में शौच के लीये जाने को बाध्य होना पड़ रहा हैं, जिसके तहत सार्वजनिक शौचालय निर्माण (sulabh compleksh) की मांग की गई। 3, पंचायत भवन से हाईस्कूल चेक डेम तक एवं fci गोदाम से शहीद चंद्रशेखरआज़ाद की मूर्ति तक मुख्य मार्ग निर्माण की मांग रखी गई। 4, वार्ड 42-43 में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने बजबजाती नलियों की सफाई एवं कचरा गाड़ी गली- गली घर-घर पहुचकर कचरा एकत्र करने की मां की गई।
5, नहर किनारे के राहवाशियो की पानी की समस्याओं का निराकरण करते हुए पाईप लाईन का विस्तार काने की मांग की गई। एव 6, वार्ड क्रमांक 42-43 के सभी बीजली पोलो में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की गई। उक्त माँगो को महापौर एवं आयुक्त साहब द्वारा गंभीरता से लेते हुए होली के बाद वार्ड का दौरा कर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई। भेंट करने वालो में मुख्य रूप से रविंद सिह ठाकुर जी वार्ड पार्षद विनोबा नगर, इशहाक कुरैशी प्रमुख आज़ाद युवा संगठन उर्वशी पालेकर (संगठन जिला उपाध्यक्ष) के अलावा श्री रजवा खान (राजू) श्री जतिराम,मिना बाई,राम बाई,जीवन सोनी,गोवर्द्धन,बदना खान,फहराना खान,कमलेश,राजेन्द्र भोई,मिलौटीं बाई,बोधनी बाई,चेतन सिह,परमेश्वर सिह, परमेश्वरी बाई,चंद बाई,अंजोरा बाई,रुकसाना बेगम,सुशीला बाई,अनिता सोनी,ललित चौहान,संदीप चौहान,रूखमणी चौहान,दिनेश मानिकपुरी,संतोषी मानिकपुरी,संतोषी यादव,विनोद यादव,प्रीति सोनी,आदि उपस्थित थे।