मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीपैड पर जोरदार स्वागत
बिलासपुर. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दोपहर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अकलतरी पहुंचे। स्कूल मैदान में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आज लगातार दूसरा दिन है। श्री बघेल आज अकलतरी में रीपा गतिविधियों का अवलोकन, लखराम में मंदिर दर्शन के बाद बेलतरा में आम जनता एवम् सामाजिक संगठन के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का राजस्व मंत्री एवम् जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह,विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर,अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, जिला अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी व श्री विजय पांडेय, संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग, आईजी श्री बीएन मीणा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, एसपी श्री संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।
लखराम के माताचौरा मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा में भेंट मुलाकात अभियान के क्रम में ग्राम लखराम स्थित आदिशक्ति माताचौरा मंदिर पहुँचकर दर्शन किया। उन्होंने माँ आदिशक्ति माताचौरा की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम लखराम के नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।