April 3, 2023
थाना सिटी कोतवाली एवं थाना सिविल लाईन बिलासपुर में लगाया गया वाटर कुलर
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आगामी गर्मी को ध्यान में रखकर थाना में आने वालो आवेदको एवं गणमान्य नागरिको को स्वच्छ एवं शीतल पेय जल व्यवस्था करने निर्देश दिया गया था। जिसके पालन में आज दिनांक 03’.04.2023 को वेगस हास्पिटल के संचालक डॉ. बृजेश पटेल के जन्म दिन के अवसर पर हास्पिटल प्रबंधन द्वारा थाना सिटी कोतवाली एवं थाना सिविल लाईन बिलासपुर को आगामी गर्मी को ध्यान में रखते हुए थाना में आने वाले प्रार्थियो एवं गणमान्य नागरिको एवं थाना स्टाफगणो को स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कुलर प्रदत्त किया गया जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल एवं डॉ. बृजेश पटेल द्वारा दोनो थानो में वाटर कुलर का उदघाटन किया गया। उदघाटन के अवसर पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य, थाना सिविल लाईन प्रभारी परिवेश तिवारी, वेगस हास्पिटल प्रबंधक से डॉ. अनिमेश मलिक , पी.एन. त्रिपाणी , हेमंत मानिकपुरी , दिनेश सोनी , प्रफुल अनंत , दुर्गेश निषाद , नेहा सारथी, प्रीति राजपुत एवं थाना स्टाफ एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।