खनन प्रभावित गांवों में जल संकट : 10 मई को गेवरा खदान बंद करेंगे ग्रामीण

कोरबा. छत्तीसगढ़ किसान सभा ने खनन प्रभावित ग्राम बरभांठा और पंडरीपानी में तत्काल टैंकरों के माध्यम से पानी देने, नया बोरखनन कराने और गांव के मुख्य तालाब का गहरीकरण करके उसमें पानी भरने की मांग की है। इस संबंध में रक पत्र आज किसान सभा नेताओं ने एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक को सौंपा है और समस्या का निराकरण नहीं होने पर 10 मई को गेवरा खदान बंद करने की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ किसान सभा के कोरबा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने आरोप लगाया कि एसईसीएल प्रबंधन को केवल मुनाफे से मतलब है और आम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में उसकी कोई रूचि नहीं है। किसान सभा के नेता दीपक साहू ने बताया कि गेवरा खदान के खनन के कारण दोनों गांवों में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है, जिसके कारण प्रभावित ग्रामीणों को पानी के लिये काफी भटकना पड़ रहा है। किसान सभा के नेता जय कौशिक ने एसईसीएल के इस अमानवीय रवैये की तीखी निंदा की है।
किसान सभा नेता प्रशांत झा, जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, जय कौशिक, दामोदर, जगदीश कंवर, रामायण कंवर, सरिता कंवर और सविता के नेतृत्व में आज इन दोनों गांवों के ग्रामीणों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने 10 मई को किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा गेवरा खदान बंद करने की चेतावनी दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!