Water drinking time : दिनभर में 7 बार इस समय जरूर पीएं पानी, नहीं पड़ेंगे कभी बीमार
स्वस्थ और निर्जलित रहने के लिए जरूरी है कि आप खूब पानी पीएं। लेकिन इससे पहले आपको इसे पीने का सही समय पता होना जरूरी है।
पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट और हेल्दी रखता है। यह जीवन जीने के लिए बहुत जरूरी है। हमारे शरीर की हर कोशिका को पानी की जरूरत होती है। पानी न केवल आपके पाचन बल्कि हृदय, फेफड़े और मास्तिष्क के कार्य के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन क्या आपको पता है कि दिन में कब और कितनी बार पानी पीना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, पानी तब ज्यादा असर करता है, जब आपको इसे पीने के सही समय और मात्रा की जानकारी हो।
अगर आप एक्सरसाइज शुरू कर रहे हैं, तो दो दिन पहले से पानी पीना शुरू कर दें। एक्सरसाइज के दौरान और बाद में भी खुद को पूरी तरह से हाइड्रेट रखना जरूरी है। वरना निर्जलित होने पर परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। सुबह जॉगिंग पर जाने से एक घंटा पहले पानी पीना चाहिए। कसरत के पूरा होने के बाद भी खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें।
शाम होते ही चाय या कॉफी पीने का मन जरूर करता है। बेहतर है कि इसकी जगह आप पानी पीएं। क्योंकि कॉफी या चाय जैसा पेय आपकी रात की नींद खराब कर सकता है। एक शोध में साबित हुआ है कि निर्जलिकरण से भ्रम और अवसाद की स्थिति पैदा होती है। इस तरह पानी को अपनी आदत बनाना आपकी ऊर्जा को बढ़ाने का अच्छा विकल्प है।