“पानी की डकैती और सिस्टम बना गूंगा पहरेदार

 

पत्थलगांव। पत्थलगांव हाई स्कूल मैदान पर लगे शासकीय हैंडपंप को कुछ असरदार लोगों ने सरेआम बोर में तब्दील कर दिया। अब वो हैंडपंप आम लोगों की प्यास नहीं बुझाता- वो अब कुछ चेहरों के अहंकार की टंकी भरता है। गर्मी में झुलसती जनता दम तोड़ रही है, पर रसूखदारों की पाइपलाइन से पानी लगातार बह रहा है और अफ़सोस-सिस्टम चुप है, अंधा है, और शायद बिक चुका है ! नगर पंचायत CMO ने स्पष्ट मौखिक आदेश दिया था कि “पंप निकलवाओ, हैंडपंप दोबारा लगाओ!” लेकिन पंप ऑपरेटर दीनदयाल पटेल ने वो आदेश उठाकर रद्दी की टोकरी में डाल दिया – जवाब मिला: “कल कर देंगे साब…”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!