नहर किनारे बसे गांवों में निस्तारी तालाब भरने के लिए 21 मार्च से छोड़ा जाएगा पानी
जल संसाधन विभाग को सख्त निर्देश
बिलासपुर . जिले के कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नहर किनारे बसे गांवों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जनप्रतिनिधियों की मांगों और प्राप्त आवेदनों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट को देखते हुए निस्तारी तालाबों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय के तहत खारंग जलाशय की बांयी तट और दांयी तट नहरों से 21 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से पानी छोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। यह पानी विशेष रूप से 107 गांवों में स्थित 211 तालाबों को भरने के लिए प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि नहर का पानी केवल निस्तारी तालाबों को भरने के लिए उपयोग किया जाए। ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि वे इस पानी का अपव्यय न करें और किसी अन्य उद्देश्य के लिए इसका दुरुपयोग न हो।
सख्त निगरानी रखी जाए
जल संसाधन विभाग के मैदानी अमले को भी निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि तालाबों तक पानी पहुंचे और इसका कोई दुरुपयोग न हो। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी केवल निस्तारी तालाबों में ही पहुंचे और किसी अन्य उद्देश्य के लिए इसका उपयोग न किया जाए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जल संरक्षण को प्राथमिकता दें और नहर के पानी का उपयोग सिर्फ निस्तारी तालाबों को भरने के लिए करें। प्रशासन द्वारा जल आपूर्ति को लेकर उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।