कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या, बारिश शुरू नगर निगम के अधिकारी बाढ़ जैसे हालात होने पर देगें ध्यान
बिलासपुर. बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड के चारों ओर स्थित कई मोहल्लो, कालोनियों और सैकड़ों घरों में इस साल फिर से बरसात का पानी भरेगा। जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम के महापौर और निगमायुक्त ने समय रहते इस और अगर ध्यान नहीं दिया तो बरसात के मौसम में हालात काबू के बाहर हो सकते हैं। काबिले गौर है कि पिछले साल भी बारिश का पानी बस स्टैंड के चारों ओर स्थित अनेक मोहल्लों व लोगों के घरों और गलियों को जलमग्न कर गया था। लोग घरों में भरे पानी के कारण रतजगा कर पूरी रात घरों से बाहर शरण लेने पर मजबूर थे। जबकि शहर के जिम्मेदार नेता और अधिकारी इन मोहल्लों में जाकर मीडिया में दिखाने और छपवाने के लिए अपना फोटो सेशन कराते नजर आ रहे थे। भाजपा नेता और तेजतर्रार पार्षद दुर्गा सोनी ने कहा कि इस साल हालात पिछले साल की बरसात से भी अधिक खराब होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि जवाली नाले पर चल रहा निर्माण कार्य रुक चुका है और जवानी नाले की साफ सफाई भी नहीं हो पाई है। इसे तत्परता से किया जाना चाहिए अगर ऐसा नहीं किया गया तो तेलीपारा कश्यप कॉलोनी पुराना बस स्टैंड निराला नगर श्रीकांत वर्मा मार्ग विनोबा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने पर ही पूरा जलभराव हो जाएगा। श्री दुर्गा सोनी ने बताया कि उन्होंने इस बाबत 1 सप्ताह पूर्व नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर उन्हें अपनी आशंका से अवगत करा दिया है। यह बात साफ दिखाई दे रही है कि नगर निगम ने अगर अभी से युद्ध स्तर पर इस दिशा में काम नहीं किया तो इस बरसात शहर की बहुत बड़ी आबादी को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।