November 24, 2024

भारत के साथ घनिष्ठ संबंध को लेकर हम गंभीर : ट्रूडो

नयी दिल्ली.निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ओटावा भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर गंभीर है। एक कनाडाई मीडिया हाउस से बातचीत में ट्रूडो ने कहा, ‘भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति है और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक साझेदार। जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि हम घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर गंभीर हैं।’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत भी साथ काम करे। इस बीच, अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने कनाडा से खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या में भारतीय लिंक के आरोपों के बारे में विशिष्ट सबूत साझा करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मामला यहीं अटका है।’ उनकी टिप्पणी से पता चलता है कि कनाडा ने अभी तक इस संबंध में विशिष्ट सबूत पेश नहीं किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिले में 2 लाख से ज्यादा महिलाओं ने लगाई एक मेंहदी स्वीप की
Next post राष्ट्रपति ने दी महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी
error: Content is protected !!