हम सवाल निर्वाचन से पूछते हैं, जवाब बीजेपी के नेता देते हैं… पायलट

 

0 सवाल हम करते हैं जवाब बीजेपी देती है
0 बिलासपुर में कांग्रेस की सभा

बिलासपुर.  कांग्रेस द्वारा मंगलवार को मुंगेली नाका में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित सभी वक्ताओं ने चुनाव आयोग को निशाना बनाया। श्री पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग देश में एक ही पार्टी का राज चाहता है। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, रश्मि सिंह सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट मांगी तो आयोग ने लिस्ट देने से इंकार कर दिया। पार्टी के लोग सुप्रीम कोर्ट गए। कोर्ट ने कहा कि वोटर लिस्ट की जानकारी हासिल करना जनता का अधिकार है। उसे आप तत्काल दीजिए। उसी दिन निर्वाचन आयोग ने अपना खुद का कानून बदल दिया। आयोग ने तय किया की पोलिंग बूथ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अच्छी बात है। निर्वाचन आयोग बोला सीसीटीवी फुटेज 4५ दिन में नष्ट कर देंगे। क्यूं कर देंगे। अगर मैं कल कोर्ट कचहरी जाऊंगा अपनी हार जीत की जानकारी लेने, वो सबूत मांगेगा, सबूत निर्वाचन आयोग के पास है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के सदस्य आप खुद तय करते हो। वोटर लिस्ट देते नहीं हो, सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर देते हो। आप चाहते हो कि देश में एक पार्टी का राज रहे। एक विचारधारा हावी रहे। जो चुनाव कराने वाली संस्था है अगर वो सच के साथ खड़ा नहीं होगा तो देश में तानाशाही का राज प्रारंभ हो जाएगा।
श्री पायलट ने कहा कि हम सवाल निर्वाचन से पूछते हैं, जवाब बीजेपी के नेता देते हैं। जीतना है तो चुनाव लड़ के जीतो। वोट चोरी कर राज करने वालों को अब जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है। जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। श्री पायलट ने कहा कि सरकार को क्या अधिकार था, 10 हजार स्कूल बंद कर दिए। सवाल पूछो तो मंदिर मस्जिद और हिन्दू-मुस्लिम शुरु कर देते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ईडी सीबीआई को आवाज उठाने वालों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम को चुनौती देता हूं और पूछना चाहता हूं कि बताएं 11 साल में कितने बीजेपी नेताओं के यहां छापा पड़ा। क्या बीजेपी के सारे नेता साधु हैं।

कांग्रेस आज भी छत्तीसगढ़ मेंं मजबूत : बैस
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आज भी मजबूत स्थिति में है। आने वाले तीन साल के अंदर राज्य में सत्ता परिर्वतन होने वाला है। राहुल गांधी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाकर बीजेपी को हराने वाली है। बीजेपी को किसान, स्कूल, बेरोजगार युवाओं से कोई मतलब नहीं है। मितानीन बहनें सडक़ों पर है। स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, लेकिन सरकार को इससे कोई मलतब नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी गठबंधन की सरकार चला रही है। हम वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाकर सरकार को बेनकाब करेंगे। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाकर सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया है। हम अपने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचकर तीन साल के अंदर सरकार को पलट देंगे।

शंका करें तो बीजेपी नाराज हो जाती है : बघेल
जब भी चुनाव हुआ हमारे लोगों ने वोट डाला। उसके बाद भी हार क्यों गए। हमने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायते की। तो बीजेपी वाले नाराज हो जाते हैं। 7 अगस्त को जो बात हुई है वे लोकतंत्र में कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। श्री बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जब वोट चोरी की बात को कनार्टक में प्रमाण सहित रखा। तब निर्वाचन आयोग को एक लाख से अधिक वोट फर्जी मिले। वहीं बिलासपुर में एक ही घर में 86 वोटर मिले थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी से माफी मांगने को कहती है, गांधी परिवार कभी किसी से माफी नहीं मांगती। उन्होंने गड़बड़ी सामने आते ही निर्वाचन आयोग ने अपने वेबसाइट से सभी वोटर लिस्ट को हटा दिया। अगर वोट में गड़बड़ी नहीं होती तो आज छत्तीसगढ़ में हमारी सरकारी होती। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अभी फोड़ा हैं जल्द ही वे हाईड्रोजन बम फोड़ेंगे।

गांवों में जाकर वोट चोरों को तलाशने का करेंगे काम : महंत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान 44 विधानसभा के परिणाम गलत आए हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने विधानसभा ही लोकसभा में भी वोट की चोरी की है। उन्होंने चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोटिंग का सहारा लिया है। उनके लिए चुनाव आयोग एक एजेंट की तरह काम कर रहा है। वीडियो, वोटर लिस्ट और फोटो मांगने पर नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेसियों के घर में सीबीआई का छापा मारकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हम गांव-गांव जाकर वोट चोरों को तलाशने का काम करेंगे। वोट चोरों का पर्दाफाश होते ही केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार होगी।

वोट चोरी ने सरकार ही बदल कर रख दी : सिंहदेव
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं 50 साल से जमीनस्तर पर काम कर रहा हूं। हर बार वोटर लिस्ट गायब हो जाता है। पहले इससे कुछ वोट ही कटते थे। जिससे चुनाव परिणा में कोई फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन अब तो हद हो गई। वोट की इस चोरी से सरकार बदल जा रही है। अब योजनाबद्ध तरीके से चुने हुए लोग बड़बड़ी कर रहे हैं। इससे भारत का प्रजातंत्र बर्बाद हो रहा है। हमने डिजिटल डाटा से जानकारी निकाली है कि अंबिकापुर में 1 घर से 20 हजार मतदाता के नाम आ रहे हैं। यह मतदाता के साथ धोखाधड़ी है। बाहरी लोगों को बुलाकर चुपचाप मतदाता सूची में खेल कर दिया जाता है। शिकायत के बाद भी निर्वाचन आयोग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा राहुल गांधी के साथ जुडक़र आवाज बुलंद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संविधान को मजबूत करना हम सभी का दायित्व है। इसे जिम्मेदारी के साथ सब समझेंगे और उसे लागू करेंगे।

वोट चोरी करके ही केन्द्र और राज्य में बनी है सरकार : साहू
पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विपक्ष पार्टी में होने के कारण हम चक्का जाम करते हैं, आंदोलन करते हैं। लेकिन आज हमें वोट की चोरी होने के कारण कार्यक्रम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वोट की चोरी करके ही बीजेपी ने केन्द्र और राज्य में अपनी सरकार बना पाई है। राहुल गांधी ने इस चोरी को पकड़ा है और अलग-अलग माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं। हमें बीजेपी के नेताओं की कारगुजारियों को सबके सामने लाना जरूरी है। इसके लिए नीचले स्तर परा जाकर तैयारी करने की जरूरत है। हमें नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता बनाकर लोगों के बीच जाना है।

बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई : डहरिया
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने ने कहा कि बीजेपी की सरकार वोट चोरी कर सत्ता में आई है। यही वजह है कि आज पूरे देश में वोट चोरी का नारा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। हमें मिलकर राहुल गांधी के हाथ को और मजबूत करना है। हमारे कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं किसी और के नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने से देश का संविधान मजबूत होगा। कांग्रेस प्रदेश सचिव और लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने कहा कि देश के अंदर वोटों की चोरी को लेकर राहुल गांधी ने वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा दिया है। उन्होंने ने कहा कि केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार वोट चोरी करके सत्ता में आई है। नहीं तो 2023 में हमारी सरकार आने वाली थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!