October 16, 2021
जीआरपी में भी विधि-विधान से हुआ शस्त्र पूजन
बिलासपुर. विजयादशमी जीआरपी बिलासपुर के शस्त्रागार में औजोरों की पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना कर जीआरपी प्रभारी जी आर राठिया ने रेल और जिले में सुरक्षा का आर्शिवाद मांगा। शास्त्र पुजा का महत्व आदि काल से चला आ रहा है।दशमी के अवसर पर शस्त्र पुजा का विधान प्राचिन काल से ही रहा है। महाभारत व रामायण भी शस्त्र पूजा का उल्लेख मिलता है। शस्त्र पूजा कर लोग सुरक्षा व समृद्धि का आर्शिवाद प्राप्त करते है। इस परंपरा के अनुसार सुबह जीआरपी स्थित शस्त्रागार में जीआरपी प्रभारी समेत अन्य अधिकारि शस्त्र पूजन के लिए पहुंचे। पूजा में जीआरपी स्टाफ समेत अन्य उपस्थित रहे। शस्त्र पूजन के बाद वाहनों की पूजा की गई।