Weather Update 15 May : दिल्ली और आस-पास आंधी और बारिश का अनुमान, मानसून को लेकर IMD ने कही ये बात


नई दिल्ली. देश में इस बार मानसून (Monsoon) समय से पहले पहुंच सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में आने वाले घंटों में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है. इन क्षेत्रों में दिल्ली, हरियाणा के फारुख नगर, झज्जर, पलवल, होडल, मानेसर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, तिजारा और पश्चिमी यूपी के कुछ जिले शामिल हैं.

मानसून को लेकर ये भविष्यवाणी

वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को ये जानकारी साझा की है. जानकारी के मुताबिक केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून इस बार 31 मई को पहुंच सकता है. जबकि सामान्य तौर पर इस प्रदेश में मानसून एक जून को आता है. IMD की ओर से कहा गया है, ‘इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में 31 मई को दस्तक दे सकता है.’

बता दें कि भारतीय मानसून क्षेत्र में, मानसून की बारिश की शुरुआत दक्षिण अंडमान सागर से होती है. यहां बारिश होने के बाद मानसूनी हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा में बंगाल की खाड़ी की ओर आगे बढ़ती है.

इस साल सामान्य रहेगा मानसून

मौमस विभाग ने इस साल मानसून सामान्य रहने का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक, ‘इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल पहुंचने की जो तारीख बताई गई है उस अनुमान में चार दिन कम या ज्यादा हो सकते है.’

मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर के ऊपर चक्रवात बनने के आसार हैं. वहीं 20 मई से बंगाल की खाड़ी में मजबूत और तेज हो सकते हैं. ऐसे में 21 मई से बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में बारिश होने का अनुमान है. इस वजह से मानसून 21 मई को अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पहुंच सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!