आईपीएस द्वारा वेटलिफ्टर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेल हेतु चयनित होने पर सम्मान किया गया

धमतरी. जिला धमतरी में संपन्न हुए राज्य वेटलिफ्टिंग के पदक विजेता खिलाड़ी जिसमें 15 खिलाड़ी स्वर्ण पदक, 10 खिलाड़ी रजत पदक एवं 06 खिलाड़ी कांस्य पदक जीत कर कंपनी कमांडर रुस्तम सारंग के साथ बटालियन मुख्यालय में उपस्थित हुए। आईपीएस  धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामना सहित सम्मानित किया गया। उक्त विजेता खिलाड़ियों में से लगभग 12 खिलाड़ी माह जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जो उड़ीसा में होना नियत है। सभी खिलाड़ी अपना नियमित अभ्यास जय सतनाम व्यामशाला गुढ़ियारी में बुधराम सारंग, रुस्तम सारंग एवं अजयदीप सारंग के पर्यवेक्षण में अभ्यासरत है आईपीएस धर्मेंद्र सिंह द्वारा समस्त विजेताओं को छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधित्व पर  जोरो से तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!