March 19, 2023
जरहाभाठा आदिवासी छात्रावास में स्वागत एवं विदाई समारोह मनाया गया
बिलासपुर . हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरहाभाठा आदिवासी छात्रावास में शानदार नवांतुक छात्रों का स्वागत एवं अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि आर. ए. कुरुवंशी एडिशनल कलेक्टर बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि वेद सिंह मरकाम सीनियर एडीटर व्यापम रायपुर, प्रेसराय छात्रावास अधिक्षक, धनेश्वर, राजाराम, रज्जु, धरम, मुकुंद सभी अतिथिओं की उपस्थिति रही|
एडीशनल कलेक्टर ने अपने उद्धबोधन में कहा सभी नवांतुक छात्रों का स्वागत एवं अंतिम वर्ष की छात्रों की विदाई की स्वागत और शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा पठन-पाठन को अधिक से अधिक करने की सलाह दी मरकाम जी ने अपने उद्धबोधन में कौशल शिक्षा पर जोर दिया| इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश राज जी ने किया कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्रावासी छात्रगण उपस्थित रहे|