November 23, 2024

मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ बवंडर मचाने से पहले क्या बोले द्रविड़? पृथ्वी शॉ ने खोला राज


नई दिल्ली. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बवंडर मचा दिया. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 24 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे.

विस्फोटक पारी से पहले क्या बोले द्रविड़? 

पृथ्वी शॉ को उनकी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) से मैच के बाद पूछा गया कि श्रीलंका के खिलाफ जब वह विस्फोटक पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले थे, तब कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे क्या कहा था.

पृथ्वी शॉ ने किया ये खुलासा 

पृथ्वी शॉ ने इस सवाल पर अच्छा जवाब दिया है. पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ (राहुल सर) ने कुछ नहीं कहा था. मैं अपना नेचुरल खेल खेलने और खराब गेंद का इंतजार करने के इरादे से मैदान पर उतरा था. हम स्कोरबोर्ड पर टिके रहना चाहते थे और पिच काफी अच्छी थी. पहली पारी में पिच अच्छी थी, लेकिन दूसरी पारी में यह और बेहतर हो गई थी.’

पृथ्वी शॉ को हेलमेट पर लगी थी गेंद

पृथ्वी शॉ को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी, लेकिन मैच के बाद उन्होंने बताया कि सब ठीक है. पृथ्वी शॉ ने मुस्कुराते हुए कहा कि हो सकता है कि सिर पर चोट लगने के बाद उनका ध्यान थोड़ा हट गया हो, लेकिन उससे पहले वह अपने खेल का आनंद ले रहे थे.

भारत ने पहले वनडे में मारी बाजी

बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से मात देकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए. भारत ने जवाब में 263 रनों का लक्ष्य 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए. वहीं, ईशान किशन ने 59 रनों की पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. दूसरा वनडे मैच मंगलवार 20 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Success पाने के लिए बहुत जरूरी है गुरु की कृपा, जानें गुरु पूर्णिमा की तारीख और Puja Vidhi
Next post ईशान किशन का खुलासा, बताई डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने के पीछे की कहानी
error: Content is protected !!