लालू के बेटे तेजस्वी यादव की पत्नी का असली नाम क्या है? राज से उठ गया पर्दा

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी का नाम रशेल (Rachel) है, जिन्हें बोलने में आसानी के लिहाज से खुद लालू यादव ने राजश्री (Rajshri) नाम दिया है. तेजस्वी ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया. पिछले हफ्ते दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे विपक्ष के नेता सोमवार को अपनी पत्नी के साथ बिहार (Bihar) गए.

तेजस्वी यादव और रशेल की फोटो हुईं वायरल

बता दें कि फ्लाइट के अंदर कपल की तस्वीरें- लाल साड़ी पहने दुल्हन और सफेद खादी कुर्ता-पायजामा पहने दूल्हे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. पटना एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ देखी गई, जहां रात करीब साढ़े आठ बजे उनकी फ्लाइट लैंड की. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नेताओं और पार्टी कैडर ने ढोल की थाप पर डांस किया.

तेजस्वी यादव की पत्नी का नया नाम क्या है?

तेजस्वी यादव से उनकी पत्नी के नाम को लेकर चल रहे रहस्य के बारे में बताया, ‘उनका नाम रशेल है. वो अब राजश्री के रूप में जानी जाएंगी, ये नाम मेरे पिता ने चुना है और बोलने में आसानी के लिए उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है.’ हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि क्या दुल्हन का नाम धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद बदला गया है.

धूम-धड़ाके से हुआ तेजस्वी और उनकी पत्नी का स्वागत

तेजस्वी यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उनके 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पारंपरिक धूमधाम से जोड़े का स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बधाई मिलने पर खुशी जाहिर की. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ये अच्छी बात है कि राजनीतिक मतभेदों को छोड़कर हम पारिवारिक अवसरों पर विनम्र रहते हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!