Mansukh Hiren Murder Case में 4 रुमालों का क्‍या है रहस्य, हुआ ये बड़ा खुलासा


मुंबई. मनसुख हिरेन मर्डर केस (Mansukh Hiren Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक और नई बात सामने आई है कि मनसुख हिरेन की हत्या के समय वहां 3 से 4 लोग मौजूद थे.

रहस्‍य बने हुए हैं 4 रुमाल
जानकारी के मुताबिक, ‌मनसुख हिरेन को घोडबंदर रोड जाने के बहाने ठाणे रेती बंदर ले जाया गया. यहां मनसुख हिरेन ने सचिन वझे (Sachin Vaze) से अपनी नाराजगी जाहिर की. ये नाराजगी जेल भेजे जाने की बात को लेकर थी. इसके बाद मनसुख हिरेन को क्लोरोफार्म के जरिए बेहोश कर दिया गया और उनकी आवाज ज्यादा न निकले या खून न निकले इसलिए पहले शातिराना तरीके से उनके मुंह में 4 रुमाल ठूंस दिए गए. इस मामले में रुमालों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. लेकिन तकरीबन 4 अलग-अलग ये रुमाल अभी भी रहस्य बने हुए हैं.

गला दबाने के बाद दम घुटने से हुई मौत
बता दें कि मनसुख हिरेन की मौत गला दबाने के बाद दम घुटने से हुई और इसी हालत में उन्‍हें खाड़ी में फेंक दिया गया. ATS सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनसुख को ठाणे घोड़बंदर रोड पर बहाने से बुलाया गया था और कार में ही मुंह में रुमाल ठूंस कर उसका गला दबाया गया. वहीं क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल किस तरह से किया गया और कहां से इसे लिया गया ,ये आगे की जांच में पता लग सकेगा.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ ये खुलासा
5 मार्च को मनसुख हिरेन का शव ठाणे में कलवा क्रीक में मिला था. जानकारी के मुताबिक, सचिन वझे हत्‍या के वक्‍त वहीं पर था लेकिन उसने डोंगरी इलाके में रेड का नाटक किया. टिप्‍सी बार पर रेड का नाटक वझे ने इसलिए किया ताकि अगर मनसुख हिरेन की हत्या मामले की कोई जांच भी हो तो वो जांच की दिशा को ये कहकर भटका सके कि वो तो उस रात मुंबई के डोंगरी इलाके में ही था. टिप्सी बार के CCTV फुटेज से भी इस बात का खुलासा हुआ है कि रेड के समय सचिन वझे मौजूद था.

ठाणे के घोडबंदर से आने के बाद सचिन वझे बड़ी चालाकी से पहले मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर गया. इसके बाद CIU के अपने ऑफिस में गया और फिर अपने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया, ताकि उसका लोकेशन कमिश्नर ऑफिस ही दिखे. हालांकि सचिन वझे ने ATS को अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि 4 मार्च को वो पूरे दिन मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के CIU ऑफिस में था, लेकिन मोबाइल की लोकेशन के मुताबिक वो दोपहर में 12.48 मिनट पर चेंबूर के MMRDA कॉलोनी में था.

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!