मॉडल की इस ड्रेस में ऐसा क्या था कि गार्ड ने निकाल दिया बाहर

वॉशिंगटन. एक प्लेबॉय मॉडल (Playboy Model)  कुछ ऐसे अंदाज में शॉपिंग सेंटर पहुंची कि गार्ड को उसे बाहर निकालना पड़ा. मॉडल काफी देर तक मॉल में घूमती रही, लेकिन जब वहां मौजूद गार्ड्स ने गौर से उसकी ड्रेस को देखा तो उनके होश होड़ गए. इसके बाद मॉडल को मॉल (Mall) से बाहर निकाल दिया गया. फ्रांसिया जेम्स (Francia James) नाम की यह मॉडल एक सोशल मीडिया चैलेंज को पूरा करने के लिए मियामी स्थिति शॉपिंग सेंटर पहुंची थी.

वायरल हुआ Model का वीडियो 

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसिया जेम्स (Francia James) अपनी पूरी बॉडी को पेंट करवाकर मॉल गई थीं. हालांकि, देखकर यह बताना मुश्किल था कि उन्होंने कुछ नहीं पहना है. जब मॉल के गार्ड्स ने बारीकी से देखा तो उन्हें असलियत का पता चला. इसके बाद मॉडल को मॉल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वैसे, फ्रांसिया का ये वीडियो वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम पर इसे 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

अजीब हरकतों के लिए हैं Famous

फ्रांसिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा है कि वे एक कॉमेडिक कंटेंट क्रिएटर और फिटनेस मॉडल हैं. वे मूल रूप से कोलंबिया की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल मियामी में रहती हैं. फ्रांसिया के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. फ्रांसिया अपने बोल्ड फोटोशूट और अजीबोगरीब हरकतों के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने ओनली फैन्स पर भी अकाउंट बना रखा है, जहां को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करती हैं.

‘मुझे हमेशा आउट किया जाता है’

मॉडल फ्रांसिया नट चैलेंज पूरा करने के लिए मॉल गई थीं. वो मॉल में घूम-घूमकर लोगों से पूछ रही थीं कि क्या आप नट लेना चाहेंगे? तभी एक सिक्योरिटी गार्ड उनके पास पहुंचा और कैमरा बंद करने के लिए कहा. इसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया. इससे नाराज मॉडल ने कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे बाहर निकाल दिया गया है. मुझे हमेशा आउट किया जाता है’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!