स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi से ऐसी क्या गलती हुई कि लग गया इतना भारी जुर्माना

बीजिंग. Xiaomi पर ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विज्ञापन कानून’ का उल्लंघन करने के तहत जुर्माना लगाया गया है. गिज्मोचाइना की रिपोर्ट ने इस बात की सूचना दी है.

Xiaomi को महंगा पड़ा विज्ञापन 

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी(Xiaomi) पर अपने देश चीन में झूठे विज्ञापन के लिए 3,141 डॉलर (20,000 युआन) का जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है. यह जुर्माना चीनी सरकार के बाजार पर्यवेक्षण विभाग(market supervision department) द्वारा ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के विज्ञापन कानून’ का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आईटी होम का हवाला देते हुए, गिज्मोचाइना की रिपोर्ट ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पिछले साल, कंपनी ने रेडमी(Redmi) के 30 5जी के बैनर विज्ञापन में गलती की थी. प्रचार इमेज में ‘सैमसंग एमोएलईडी डिस्प्ले’ की सुविधा के लिए स्मार्टफोन का उल्लेख किया गया है, जबकि वास्तव में, हैंडसेट एक एलसीडी पैनल को सपोर्ट करता है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जिसने भी यह गलती की है, वह रेडमी(Redmi) के 30 Pro 5G के स्पेक्स से भ्रमित हो सकता है, जिसमें वास्तव में सैमसंग डिस्प्ले द्वारा दिया गया एमोएलईडी पैनल है.’

चार स्टोरेज वेरिएंट में हुआ था लॉन्च

रेडमी(Redmi) के 30 Pro 5G को चीन में दिसंबर 2019 में चार स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जो 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के लिए 1,999 युआन से शुरू होता है. 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन है. 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ एक और वेरिएंट है जिसकी कीमत 2,599 युआन है. 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ 2,899 युआन का टॉप-एंड वेरिएंट है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!