WhatsApp Instagram Down: 45 मिनट की परेशानी के बाद सामान्य हुई सर्विस, यूजर्स ने ली सुकून की सांस


दिल्ली. सोशल मीडिया के इस दौर में WhatsApp और Instagram का क्रेज काफी बढ़ गया है. बिना इनके मोबाइल यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ शुक्रवार देर रात भी हुआ. करीब 11 बजे से WhatsApp और Instagram की सर्विस डाउन हो गई. इसका असर ये हुआ कि यूजर्स न तो किसी को मैसेज भेज पाए और न ही अपना स्टेटस अपडेट कर पाए.

व्हाट्स एप ने जताया आभार
सर्विस डाउन होने की वजह से यूजर्स को हुई दिक्कत के लिए WhatsApp अफसोस जाहिर किया है. ट्वीट में WhatsApp ने कहा है कि ग्राहकों को धैर्य रखने के लिए धन्यवाद. करीब 45 मिनट तक सर्विस प्रभावित रही लेकिन अब सब कुछ ठीक है.

ट्रेंड करने लगे थे WhatsApp और Instagram
सर्विस डाउन होने की वजह से यूजर्स को मैसेज भेजने और देखने में दिक्कत हुई तो थोड़ी ही देर में ये मुद्दा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोगों ने अपनी-अपनी तरह से भावनाओं का इजहार किया और ब्रेक डाउन से उनको क्या-क्या परेशानी हुई इसका जिक्र भी उन्होंने सोशल मीडिया पर किया. इस सबके अलावा जब तक सर्विस पहले की तरह सामान्य नहीं हुई लोग बेचैन दिखे और सोशल मीडिया पर लगातार ये जानने की कोशिश करते दिखे कि कब WhatsApp और Instagram की सर्विस सामान्य होगी.

WhatsApp और Instagram का क्रेज
पूरी दुनिया में WhatsApp और Instagram बहुत पॉपुलर हैं. दुनिया भर के अरबों यूजर्स WhatsApp और Instagram का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा भी मानते हैं. WhatsApp और Instagram पर पूरे दिन का हाल बयां करना और अगले दिन का कार्यक्रम बताना ये आजकल बहुत चलन में है. 21वीं सदी में हर दिन WhatsApp और Instagram का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. स्मार्ट फोन के यूजर्स एक दिन में कई घंटे WhatsApp और Instagram पर खुशी-खुशी बिताते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!