WhatsApp Video Call : ज्यादा खर्च होता है आपका डाटा? ये Tricks जरूर आएगी काम
नई दिल्ली. WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग App है. इसकी वजह से देश-विदेश में लोग जुड़े रहते हैं. खासकर जब लंबी बात करने की बारी आती है तो हम WhatsApp से Call या Video Call कर लेते हैं ताकी हमारा बैलेंस न उठे. लेकिन जब WhatsApp पर वीडियो कॉल की जाती है तो इसमें यूजर्स का डेटा भी तेजी के साथ खत्म होता है. अगर आप भी तेजी से डेटा खत्म होने की प्रोबल्म से परेशान हैं तो हम आपको उन ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे WhatsApp पर वीडियो कॉल करते हुए भी डेटा की बचत कर पाएंगे.
WhatsApp सेटिंग्स में बदलाव
इन सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाना है. WhatsApp की सेटिंग्स में जाने के बाद डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करना है. डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करने के बाद कॉल सेटिंग्स में जाकर लो डेटा यूजेज को ऑन करना है.
डेटा सेव करने का दूसरा तरीका
WhatsApp में डेटा सिर्फ कॉल या वीडियो कॉल में ही खर्च नहीं होता है. बल्कि फोटो, वीडियो और अन्य दस्तावेजों से भी WhatsApp के डेटा पर फर्क पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि इस प्रकार आपका डेटा बचा रहे तो आपको इसके लिए फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. इस बदलाव के बाद किसी भी यूजर द्वारा भेजी गई मीडिया फाइल खुद से डाउनलोड नहीं होगी और सुरक्षित भी नहीं होगी. आप चाहें अपनी सुविधा के अनुसार उस मीडिया फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.
डेटा सेव करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
डेटा सेव करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाना है. सेटिंग्स में जाकर डेटा एंड स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड नजर आएगा. इसमें आपको फोटो, ऑडियो , वीडियो और दस्तावेज आदि के विकल्प नजर आएंगे. इस पर क्लिक करने के बाद आपको 3 विकल्प नजर आएंगे. जिसमें पहला नेवर, दूसरा वाई-फाई और तीसरा वाई-फाई और सेल्युलर है. डेटा सेव करने के लिए आपको नेवर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके फोन में न तो मीडिया फाइल ऑटो डाउनलोड होगी और न ही सेव होगी. इसके बाद आप डेटा और स्टोरेज दोनों ही प्रोब्लम से दूर हो पाएंगे.