जब करिश्मा ने ‘जुड़वा’ के सेट पर पकड़ ली थी सलमान की गर्दन, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब करिश्मा (Karisma Kapoor) ने कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर दी है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. दरअसल, फोटो में करिश्मा, सलमान (Salman Khan)  का गला पकडे़ हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो से इंटरनेट पर खलबली मच गई है.

करिश्मा ने शेयर की सेट की तस्वीरें
करिश्मा (Karisma Kapoor) ने फिल्म ‘जुड़वा’ की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आ रही हैं. एक फोटो में करिश्मा (Karisma Kapoor) ने सलमान खान (Salman Khan) के गले को दोनों हाथों से पकड़ा हुआ है. वहीं एक और फोटो में करिश्मा, सलमान के हाथों को पकड़े हुए रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए करिश्मा (Karisma Kapoor) ने लिखा, ‘कोई बता सकता है कि यह कौन सा गाना है?’  दरअसल, ये तस्वीरें फिल्म ‘जुड़वा’ (Judwaa) की शूटिंग के दौरान की हैं. दोनों सितारे सीन के लिए रिहर्सल कर रहे थे.

फैंस ने बताया गाने का नाम
करिश्मा (Karisma Kapoor) के फैंस ने तुरंत गेस कर लिया और बता दिया कि यह ‘जुड़वा’ फिल्म का गाना ‘तू मेरे दिल में बस जा’ का सीन है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी. एक फैन ने लिखा, ‘मुझे ये मूवी याद है मस्त थी’. दूसरे फैन ने कमेंट किया, ‘ओ माय गॉड आप हमेशा से मेरी फेवरेट हैं’. इस कॉमेडी फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने डबल रोल प्ले किया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!