जब डायरेक्टर ने कर दिया था Hema Malini को रिजेक्ट, चार साल बाद मिला था फिल्मों में काम

करीब 100 फिल्मों में नजर आ चुकी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन मुकाम हासिल किया है. 10वीं तक की पढ़ाई कराने के बाद मां का सपना था हेमा को एक सफल एक्ट्रेस और डांसर बनाने का. डांसिंग में तो हेमा ने बाजी मार ली पर जब फिल्मों की दुनिया में कदम रखा तो सफर उतार- चढ़ाव से भरा रहा. हेमा फिल्मों का ऑडिशन देने जाती थी पर रिजेक्ट हो जाती. उन्हें एक के बाद एक, लगातार कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

डायरेक्टर ने की थी हेमा की बेइज्जती

1961 में ऐसा मौका आया जब हेमा ने एक तमिल फिल्म में पहली बार एक्टिंग करने का ऑफर मिला. जैसे ही हेमा ने एक्टिंग करनी शुरू की, वैसे ही फिल्म के डायरेक्टर ने ये कहकर रिजेक्ट कर दिया कि वो बहुत दुबली-पतली हैं और वो कभी हीरोइन नहीं बन सकती हैं. साथ ही ये भी कहा कि उनके अंदर हीरोइनों वाली कोई बात नहीं है इसलिए उन्हें इस फील्ड में नहीं आना चाहिए. इस बात से हेमा और उनकी मां को बहुत दुख पहुंचा था पर हेमा मन ही मन खुश थीं कि उन्हें अब फिल्मों में काम नहीं करना पड़ेगा . फिर अचानक जब हेमा ने अपनी मां को इन बातों से उदास देखा तो उन्हें बुरा लगा और उन्होंने मन में ये ठान लिया कि वो एक्टिंग करके दिखाएंगी और मां का नाम रोशन करेंगी.

राज कपूर ने दिया था मौका

इसके बाद वो कई सारी तमिल फिल्मों में छोट-मोटे रोल करने लगीं. कई छोटे-मोटे रोल करने और कुछ फिल्मों में रिजेक्शन मिलने के तकरीबन 4 साल बाद हेमा को राज कपूर की फिल्म सपनों के सौदागर से डेब्यू का मौका मिला. राज कपूर की इस फिल्म के बाद हेमा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ड्रीम बनकर दुनिया पर राज किया. शोले, सीता और गीता, सत्ते पे सत्ता जैसी कई हिट फिल्मों में वह नजर आयीं और सक्सेस पाती गईं. हेमा की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही.

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!