November 24, 2024

जब सारी दुनिया सोती है, तब लैंप हमारा जलता है- एसपी

 

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। प्रेस क्लब के पहुंना कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक का अध्यक्ष इरशाद अली व उनकी टीम ने पुष्प गुच्छ व साल श्रीफल से स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपने 40 सालों के अनुभव में बताया कि प्रेस और पुलिस दोनों का काम एक जैसा है। दोनों अपराधों की रोकथाम के लिए काम करते हैं। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि जब सारी दुनिया सोती है, तब लैंप हमारा जलता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेरा जन्म उत्तरप्रदेश बनारस में हुआ है किंतु मैं छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हूं। ढाई साल की आयु में वे अपने पिता के साथ बिलासपुर आये तब से रायपुर में पढ़ाई कर नौकरी हासिल की। शुरूवाती दौर में ग्वालियर, रीवा, भोपाल में काम करने का मौका मिला। फिर छ.ग. राज्य स्थापना के बाद से वे जगदलपुर, कोंडागांव, रायपुर में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम तुरंत दाम तुरंत कल्याण जैसा होता है। जो अच्छा काम करता है उसे ऊपर उठा लिया जाता है। बिलासपुर में सबसे पहले पेंडिंग काम को पूरा किया गया और अब आम पब्लिक से सलाह लेकर काम किया जा रहा है। जिले में डकैती शून्य के बराबर है। अपराध से गुजरने वाला और अपराध को अंजाम देने वाला दोनों ही अपनी चेतना खो देते हैं। ऐसे में बिलासपुर द्वारा चेतना अभियान चलाकर अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी पुलिस पाठशाला व जागरुकता अभियान चलाकर काम कर रही है। सबसे ज्यादा समस्या लिव एंड रिलेशन और साइबर अपराध को रोकने में हो रही है। इसके लिए प्रेस, पुलिस और आम जनता के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाकर समस्या का निराकरण करने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहाकि शहर व हाइवे की सड़कों का निरीक्षण कर जहां जहां समस्या हो रही है उसे केन्द्र बिंदु बनाकर काम किया जा रहा है। हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई व हाइवे मार्ग में कोई बांधा न आये इसलिए पांच-पांच किमी के अंतराल में पुलिस सूचना तंत्र बना रही है ताकि सड़क जाम न हो सके। गोल बाजार, सदरबाजार में यातायात की वर्षों पुरानी समस्या है 90 फीट की सड़क में महज 50 फीट की सड़क शेष है। व्यापारी और नगर निगम की सहायता से आपसी समन्यव बनाकर यातायात की समस्या पर काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शादी कराने का झांसा देकर मल्टीनेशनल कंपनी के साॅफ्टवेयर इंजिनियर से करोडो रू की ठगी करने वाला शातिर ठग 48 घण्टे के भीतर ही पुलिस की गिरफ्त में
Next post फिल्म ‘किल’ के सुपर सफल ट्रैक ‘कावा कावा’ के लिए दिलों पर छाए गायक सुधीर यदुवंशी 
error: Content is protected !!