‘Bollywood फिल्मों में कब दिखेंगे?’ Fans के सवाल पर Rashid Khan ने दिया मजेदार जवाब


नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है, भारतीय क्रिकेट लवर्स भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.

कब है बॉलीवुड में आने का प्लान?

राशिद खान (Rashid Khan) ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सवालों के जवाब देने का सिलसिला शुरू किया, एक फैन ने दिलचस्प सवाल पूछा, ‘बॉलीवुड (Bollywood) मे आने का कोई प्लान है आपका?’ इसके जवाब में अफगान स्पिनर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘आएंगे भाई अगर इनवाइट करें तो.’

राशिद को फिल्मों में देखना चाहते हैं फैंस

दूसरे फैन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) से ऐसा हि सवाल किया, ‘बॉलीवुड (Bollywood) कब ज्वाइन कर रहे हो?’. इस पर राशिद खान ने जवाब दिया, ‘जल्द’.  इन बातों से साफ जाहिर होता है कि भारतीय दर्शक उन्हें हिंदी फिल्म में देखना चाहते हैं.

PSL की तैयारी में राशिद

राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदाराबाद (SRH) का हिस्सा हैं, लेकिन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं. जहां क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वो लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) कैंप में शामिल होंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!