November 22, 2024

कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज के तौर पर कौवैक्सीन सेफ है या नहीं, मिल गया इसका जवाब

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज के तौर पर कोवैक्सीन सुरक्षित या नहीं? इसको लेकर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने दावा किया है कि कोरोना के खिलाफ उसकी कोरोना वैक्सीन बूस्टर सुरक्षित है. कंपनी ने कहा कि आकलन में सामने आया है कि कोवैक्सीन (BBV152) की बूस्टर खुराक सुरक्षित है और इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए जरूरी साबित हो सकती है.

लाभकारी साबित होगी बूस्टर डोज

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्ण एला ने कहा,‘परीक्षणों के परिणाम कोवैक्सीन के बूस्टर खुराक के तौर पर मुहैया कराने के हमारे लक्ष्य को मजबूत आधार प्रदान करते हैं. इस दौरान वयस्कों, बच्चों को दो प्राथमिक खुराक और बूस्टर खुराकों के साथ ही कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीके का निर्माण करने का हमारा लक्ष्य पूरा हो गया है.’ साथ ही कंपनी ने कहा,’सामने आ रहे आंकड़ोंं के आधार पर भारत बायोटेक को पूरा भरोसा कि सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए तीसरी खुराक लाभकारी साबित होगी.’

देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन से ही 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं एक बार फिर से भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है और अगर बूस्टर डोज को सरकार की ओर से अनुमति मिलती है तो यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कभी नहीं टूटेंगे क्रिकेट के ये 10 रिकॉर्ड्स! नाइट वॉचमैन भी ठोक चुका है डबल सेंचुरी
Next post अरविंद केजरीवाल की सेहत पर आया बड़ा अपडेट, जानें अब कैसी है दिल्ली के सीएम की हालत
error: Content is protected !!