July 1, 2024

भारत का सबसे Backward District कौन सा है? NITI Aayog ने दिया जवाब


नई दिल्ली. नीति आयोग (NITI Aayog) ने देशभर में पिछड़े जिलों (Backward Districts) की जून महीने की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मणिपुर का चंदेल जिला (Chandel District) शीर्ष स्थान पर है.

ये चार जिले भी टॉप 5 में शामिल

नीति आयोग ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले जिलों (Backward Districts) की लिस्ट में झारखंड का साहेबगंज और पंजाब का फिरोजपुर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.’ इस सूची में असम का धुबरी जिला चौथे और नागालैंड का किपहिरी डिस्ट्रिक्ट पांचवें स्थान पर है.

112 पिछड़े जिलों की होती है रैंकिंग

नीति आयोग (NITI Aayog) की ओर से होने वाली इस डेल्टा रैंकिंग में 112 पिछड़े जिलों में विकास से जुड़े छह क्षेत्रों में हुई प्रगति को परखा जाता है. ये क्षेत्र हैं- स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास तथा बुनियादी ढांचा विकास.

हर महीने जारी होती है लिस्ट

आयोग (NITI Aayog) ने पिछड़ा जिला (Backward Districts) कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू हुआ. इसका मकसद उन जिलों में बदलाव लाना है, जो विकास के मामले में पीछे रह गए हैं. पिछड़े जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनेगी दिल्ली, Oxygen Production Promotion Policy-2021 को मिली मंजूरी
Next post बैंक ने दिया विज्ञापन, ‘इस वैकेंसी के लिए 2021 बैच के न करें आवेदन’, विवाद बढ़ा तो दी सफाई
error: Content is protected !!