कांग्रेस ने आज तक किसी मुस्लिम को अपना अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया
हिसार |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिसार से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को रवाना कर हरियाणा को एक ऐतिहासिक सौगात दी। उन्होंने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखते हुए इसे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को समर्पित किया और अपने भाषण में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर वक्फ कानून का सही उपयोग होता, तो मुस्लमानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता। कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया।
प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून में 2013 में हुए संशोधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोटबैंक के लिए ऐसा किया और अब गरीब मुसलमानों की स्थिति पर सवाल उठाने की बजाय दिखावा करती है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि अगर वह वाकई मुस्लिम समाज की हमदर्द है, तो पार्टी अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाती?