Arjun Kapoor को क्यों Parineeti Chopra ने फिर मारा थप्पड़! एक्टर ने सुनाई ‘आपबीती’


नई दिल्ली. एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) साल 2012 में आई फिल्म ‘इश्कजादे’ में पहली बार साथ नजर आए थे और इस बार इनकी जोड़ी अगली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) में साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म के ही एक सीन में परिणीति ने अर्जुन को थप्पड़ मारा है.

क्या बोले अर्जुन
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक बातचीत में कहा, ‘महिलाओं के प्रति हिंसा का मुद्दा मेरे जैसे किसी इंसान के लिए बेहद गंभीर है, जो महिलाओं से घिरे एक माहौल में रहकर बड़ा हुआ है. मेरा यह मानना है कि जब आप किसी किरदार को निभाते हैं, तो आपको अपने निजी जीवन से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको किसी भूमिका को निभाने के लिए ही परियोजना में शामिल किया गया है. ऐसे लोग भी हमारे समाज में हैं, यह दिखाना पड़ता है.’

लड़की पर हाथ उठाने पर बोले अर्जुन
फिल्म के बारे में उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे इस फिल्म में भी परिणीति ने थप्पड़ मारा है जैसा कि ‘इश्कजादे’ में मारा था. लेकिन ऐसा किसी दबाव में रहकर नहीं हुआ है, क्योंकि आपने स्क्रिप्ट पढ़ रखी है. किरदार को लेकर जो मांग है उसे समझा है, स्थितियों को जाना है और फिर कहीं न कहीं आप भावनात्मक रूप से उस किरदार के साथ जुड़ जाते हैं. रही बात मेरे किसी लड़की पर हाथ उठाने की, तो शायद ही मैं ऐसा कोई किरदार कभी निभाऊं.’ बता दें कि दिबाकर बनर्जी की इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गौर फरमाया गया है. यह फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!