May 6, 2022
चरित्र शंका पर पत्नि की कर दी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
बिलासपुर. हत्या की गुत्थी को सुलझाने में हिरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को हिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 03.05.22 के रात्रि करीबन 10 बजे आरोपी अपने पत्नी चन्दर बाई के साथ चरित्र शंका की बात पर वाद विवाद हुए आरोपी शराब पिया हुआ थाl गुस्से में आकर बांस के डंडा से पीठ एवं कुल्हे के दोनों साईड डंडा से मारपीट किये तथा आवेश में आकर अपने पत्नी चन्दर बाई के गले को दबा दिये जिससे चन्दर बाई जमीन में गिर गई छटपटाने लगी lजिसे आरोपी इंदल द्वारा पानी पिलाया गया lउसके बाद छटपटाना बंद हो गया पड़ोसी द्वारा डॉयल 112 108 को बुलाकर अस्पताल ले जाया गया lजहां डॉक्टर साहब द्वारा ब्राइडेड होना बताया गया प्रथम दृस्टिया धारा 302 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गयाl जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं -अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा गरिमा द्विवेदी द्वारा दिये गये निर्देश पर टीम गठित कर आज आरोपी पति इदल पिता रनसाय को घेराबंदी कर पकड़ा गया lआरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया जो हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।