October 6, 2024

भारत के पटल में पर्यटन के मामले में छत्तीसगढ़ का नाम लाएंगे : अटल


बिलासपुर. लखीराम ऑडिटोरियम में नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहाकारी बैंक केंद्रीय मर्यादित के अध्यक्ष प्रमोद नायक आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, अंबालिका साहू, राजेंद्र धीवर, उत्तम वासूदेव के में मनोनयन पश्चात प्रथम नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया किया गया। जिसमें यादव समाज, सतनामी समाज,श्रीवास समाज, कें्रडाई के सदस्य आईएमए के डॉक्टर, लायंस क्लब के सदस्य, सिख समाज, मुस्लिम समाज, मराठा समाज, क्षत्रिय महासभा, कतिया समाज, जैन समाज, ब्राम्हण समाज, ज्वेलर्स एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कामर्स, होटल एसोसिएशन, सिंधी समाज सहित अन्य समाज के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सहित मनोनयित सभी सभी सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने आज का सम्मान समारोह किसी व्यक्ति के लिए नहीं हैं। बिलासपुर के बारें में सोचने और विकास करने के लिए काम करने वाले का है। 8० के दशक में पूर्व मंत्री बीआर यादव की जिस तरह टीम थी वैसे ही अभी भी बनी है। उस समय बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश का विकास हुआ था ऐसे में अटल श्रीवास्तव और सभी सदस्य मिलकर करेगें बिलासपुर ही नहीं पूरे प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में एक पहचान मिलेगी। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अब तक विकास के नाम पर प्रदेश में केवल रायपुर को तवज्जो मिला है।


पर्यटन के मामले में गंगरेल और रायपुर जिले के आस-पास ही अधिक ध्यान दिया जाता रहा है। अटल श्रीवास्तव अब बिलासपुर जिले के आस-पास अमरकंटक के पास राधवेंद्रगढ़ और अन्य जलाशयों की ओर भी ध्यान दे और उन्हें पर्यटन कें द्र के रूप में विकसीत करें। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन के मामले में छत्तीसगढ़ को भारत के पटल में लाएंगे। चंद्रखूरी में माता कैशल्या मंदिर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसीत करने 2० करोड़ रूपये का काम चल रहा है। राम वन गमन पर भी छत्तीसगढ़ शासन काम कर रहें है। मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल के मार्गदर्शन में हम काम करेंगे। छत्तीसगढ़ के माटी का कर्ज जरूर पूरा करेंगे। जिम्मेदारी काफी बढ़ी है। जिसे करने के लिए समय कम है। कम समय पर हम ये काम पूरा करेंगे। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर क्ष्ोत्र के खुंटाघाट और मदकूदीप का गुरूवार को निरीक्षण कर वहां पर्यटन के संभावना को तलाश्ोंगें। प्राकृति ने हमें उपहार के रूप में हमें 44 प्रतिशत वन दिया है। मैं संगठन के कई पदो पर रहा हूं लेकिन शासन स्तर पर पहली दफा किसी पद की जिम्मेदारी मिली है। उसे जरूर पूरा करूंगा। जिस तरह पूर्व मंत्री बीआर यादव बीआईडी के सदस्यों ने बिलासपुर का विकास किया उसी तरह हम सभी सदस्य मिलकर बिलासपुर सहित पूरें प्रदेश का विकास करेंगे और पर्यटन के मामले में छत्तीसगढ़ को भरत के मानचित्र में अंकित करेंगें। कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि सिंह, सभापति श्ोख नजीरुद्दीन, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य अंबालिका साहू, उत्तम वासूदेव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, अनिल टाह, सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक, दिलीप लहरिया, भूनेश्वर यादव, राजेंद्र शुक्ला, विष्णू यादव, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, सीमा घृतेश, श्याम पटेल, पुष्पेंद्र साहू, सुरेश टंडन, बजरंग बंजारे, सांई भास्कर, क्रे डाई के अजय श्रीवास्तव, सीमा पांडे अभय नारायण राय, बाटू सिंह, समीर अहमद, सभी समाज प्रमुखों कांग्रेस पार्षद,एल्डरमेन ,महिला कांग्रेस, सभी ब्लाक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, सेवा दल, जिला पंचायत के सदस्य पदाधिकारी एवम कार्यकताã ,एनएसयूआई के नेता सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध करील की बिक्री पर वन विभाग की छापेमार कार्यवाही, 45 किलो जब्त
Next post मेरिट की बात, कहीं कुछ स्टूडेंट्स और प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ अन्याय तो नहीं..! : विचारक हुलेश्वर जोशी
error: Content is protected !!