June 23, 2024

भारत जीतेगा या पाकिस्तान?

नई दिल्ली. जिस मैच का सबको इंताजर था. वह पल आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज (9 जून) न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में किस टीम को जीत मिलेगी. यह सबसे बड़ा सवाल है

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में दोनों टीमें 9 जून को भिड़ रही हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं वहीं यूएसए से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ है. बावजूद इसके टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी. टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को एक सप्ताह हो गए. इस दौरान कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. टीम इंडिया लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सुपर 8 के लिए मजबूती से कदम बढ़ाना चाहेगी. न्यूयॉर्क से इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ग्रामवासियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्षरत है जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा
Next post वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास, हार की ली जिम्मेदारी
error: Content is protected !!