महामाया देवी का आशीर्वाद लेकर चंद्रमणि ने समर्थकों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

बिलासपुर. श्रीवास समाज के संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास का जन्मदिन में दर्जनों की संख्या में पदाधिकारियो व युवा साथियों के साथ जन्मदिन मनाया। सर्वप्रथम उन्होंने मां महामाया देवी मां से आशीर्वाद लिया। फिर इष्ट देव हनुमान जी गिरजाबंद में प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लेने के पश्चात बैमा नागोई श्री सिद्ध शक्ति पीठ मा महामाया देवी के दर्शन किये।


इसके बाद छत्तीसगढ़ के शहंशाह इंसान अली शाह बाबा लूथरा शरीफ में चादर पेश कर अपने स्वास्थ्य और युवा साथियों की रक्षा के लिए और अपने पदाधिकारियों के लिए दुआ मांगी। फिर दादी अम्मा में भी जाकर दुआ फरमाया।


जिसमें संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, संभागीय सहसचिव सुमित श्रीवास, संभागी सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, मनोहर श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास, रमेश श्रीवास, संतोष साहू, विक्की श्रीवास, राकेश जयसवाल, साकेत जयसवाल, अरविंद श्रीवास, राजेंद्र श्रीवास, सनी श्रीवास, रितेश श्रीवास, सुमित श्रीवास, शुभम श्रीवास, हीरा ठाकुर, कमलेश सूर्यवंशी अन्य युवा साथी उपस्थित थे। देवी दर्शन के पश्चात सभी युवा साथियों ने मिलकर केक काटकर बधाई दिया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!